

सिंधिया कन्या विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर हुआ तर्क-वितर्क
ग्वालियर।
सिंधिया कन्या विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ एवं मध्यम वर्ग की छात्राओं ने हिस्सा लिया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य निशी मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान छात्राओं ने आदर्श और नैतिकता जीवन का आधार है, तकनीकी विकास से अच्छे दिन आ सकते हैं, युवाओं में ही समाज और राष्ट्र में परिवर्तन लाने की शक्ति है और सोशल मीडिया वर्तमान प्रचलन युवा पीढ़ी को नकारात्मक दिशा दे रहा है विषय पर पर अपने तर्क प्रस्तुत किए । निर्णायक के तौर पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय एवं डॉ. शैलजा दीक्षित विजयी प्रतियोगियों का निर्णय किया।
ये रहीं विजेता
इन्होंने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में सुहानी सिंह सिसोदिया, मनस्वी मुद्गल, आर्या पार्थडीकर, लावण्या सिंह, प्रज्ञा श्री, अदिति पांडेय, सलोनी, एवं श्रिया अग्रवाल ने भाग लिया। प्रतिभागी छात्राओं को अपना तर्क प्रस्तुत करने के लिए तीन मिनट का समय दिया गया। इस दौरान उन्होंने नैतिकता का पाठ पढ़ाने के साथ ही अन्य विषयों के महत्व को दर्शाया। वरिष्ठ अध्यापिका एवं कार्यक्रम प्रभारी वैशाली श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान उप प्राचार्य गरिमा संधू एवं इवेंट कोऑर्डिनेटर शिवांगी सहाय सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
ये रहीं विजेता
वरिष्ठ वर्ग में
प्रथम : सुहानी सिंह सिसौदिया
द्वितीय : लावण्या सिंह
तृतीय : मनस्वी मुद्गल-
मध्यम वर्ग
प्रथम : श्रीया अग्रवाल
द्वितीय : सलोनी
तृतीय : प्रज्ञा श्री
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
