

महिला संगठन चेतना शक्ति ने सावन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया : छाया तोमर बनीं सावन कवीन
ग्वालियर ७ अगस्त ।
महिला संगठन ” चेतना शक्ति ” के तत्वावधान में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें कई प्रयोगितायें आयोजित की गयीं तथा पर्यावरण संरक्षण पर परिचर्चा हुई ।
ओवरआल परफॉरमेंस के आधार पर सावन क्वीन का ख़िताब श्रीमती छाया तोमर को प्रदान किया गया ।
चेतना शक्ति की संयोजक श्रीमती रजनी तोमर ने बताया की कार्यक्रम में सभी सदस्य ग्रीन थीम पर साड़ियां पहन कर आये थे । सभी ने नृत्य एवं सावन गीतों की प्रस्तुतियां दीं तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मीरा तोमर ने कहा की सावन का महीना न केवल हमें धर्म के करीब लाता है बल्कि यह हम सभी को प्रकृति के भी बहुत करीब लता है । हम सभी को प्रकृति को सहेज के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ..सभी सदस्यों ने शीघ्र ही वृक्षारोपण क्रायक्रम आयोजित करने पर सहमति दी
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेस्ट चूड़ियां – श्रीमती मनीषा यादव, ज्वेलरी -श्रीमती भावना झा ,बेस्ट मेहंदी -श्रीमती सुनीता परिहार, बेस्ट साड़ी -श्रीमती अरुणा गुप्ता, बेस्ट डांस – श्रीमती मणि मीणा तथा चेयर रेस में श्रीमती निशा दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
आज के आयोजन में श्रीमती डी के शर्मा ,श्रीमती आशा शर्मा ,श्रीमती छाया भदौरिया ,श्रीमती सुमन कुशवाह ,श्रीमती अरुणा गुप्ता ,श्रीमती अर्चना कुशवाहा ,श्रीमती रेनू झा ,श्रीमती मणि मीणा ,श्रीमती मनीषा यादव ,श्रीमती निशा दीक्षित ,श्रीमती मीरा तोमर ,श्रीमती सुनीता परिहार ,श्रीमती छाया तोमर आदि शामिल हुए ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी तोमर ने किया।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
