

भगवान भोलेनाथ का श्री महाकाल महाराज के स्वरूप में श्रंगार किया
हरदा।
आज सावन माह के पांचवें सोमवार के पावन अवसर पर स्थानीय मंडी प्रांगण स्थित श्री पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का श्री महाकाल महाराज के स्वरूप में श्रंगार किया है,जिसमें महादेव अपने दिव्य महल में विराजमान दिखाई दे रहे हैं।
सुपरिचित कलाकार जयकृष्ण चांडक का इस मंदिर में विगत उन्नीस सालों में सतत सत्यांसीवां श्रृंगार है, करीब आठ घंटे लगे पूर्ण करने में।
श्रृंगार में मिट्टी, रंग, थर्माकोल, चमकीला कागज, रजत लेस, फूलों की माला और फूलों की रांगोली का उपयोग किया है, भाई रोहित सोनी का सहयोग रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
