गुरुवार 10 अगस्त को संत बाबा साईं कालीराम जी के मुखारविंद से सत्संग प्रवचनों की होगी वर्षा

चालिहा महोत्सव के दौरान रंग बिरंगी साज-सज्जा से सुसज्जित हुआ भगवान श्री झूलेलाल का मंदिर

गुरुवार 10 अगस्त को संत बाबा साईं कालीराम जी के मुखारविंद से सत्संग प्रवचनों की होगी वर्षा

खंडवा।
सर्व सिंधी समाज द्वारा देवशयनी ग्यारस पश्चात 16 जुलाई से 24 अगस्त तक भगवान श्री झूलेलाल जी के 40 दिनों के श्रद्धा एवं आस्था के साथ कठिन उपवास रखे जा रहे हैं। इस दौरान भगवान श्री झूलेलाल का मंदिर रंग बिरंगी साज-सज्जा से सुसज्जित होकर अनुठी छटा बिखेर रहा है। प्रतिदिन श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजनों सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में प्रतिदिन प्रातः एवं संध्या कॉल में आरती के पूर्व असंख्य समाजजनों की मौजूदगी में श्रद्धा पूर्वक अखा जल देवता का पूजन किया जा रहा है। गुरुवार 10 अगस्त को रात्रि 9 से 11 बजे उपस्थित संगत पर मुंबई उल्हासनगर के संत बाबा साईं कालीराम जी के मुखारविंद से सत्संग प्रवचनों की वर्षा होगी। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समाजजनों से इस अवसर का लाभ ले कर अपने जीवन को निहाल करने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here