

पोरवाड सहायक फंड संगठन की बैठक सम्पन्न,अध्यक्ष राजमल जैन बनें : चार वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
खंडवा।
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। संगठन के नवीन मीडिया प्रभारी प्रेमांशु जैन एवं अजय शाह बेड़िया ने बताया कि पुरे निमाड़ में दिगंबर जैन पोरवाड़ समाज निवास करती हैं। सभी नगरों के प्रमुखों ने पोरवाड सहायक फंड के नाम से एक संगठन बनाया है, जिसके अनुसार समाज में कोई भी व्यक्ति पैसों के अभाव में पढ़ाई से वंचित न हो एवं पैसों के अभाव में बीमार व्यक्ति दवाई से वंचित न रहे। इसी भावना के साथ इसका गठन किया है।कार्यक्रम के पूर्व भगवान पार्श्वनाथ के समक्ष मंगलाचरण कांतिलाल जैन ने प्रस्तुत किया। समाज के फंड के सहयोग से समाज के अनेक व्यक्ति उच्च पदों पर एवं देश विदेश में रहकर काफी संपन्न शाली हो चुके हैं। खंडवा नगर में आयोजित मीटिंग में आगामी 4 वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजमल जैन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र भटयांण, अजय शाह बेड़िया, आशीष चौधरी सनावद, अमरीश जैन बड़वाह, मनोज जैन मंडलेश्वर, महेंद्र जैन इंदौर, श्रीमती पुष्पा जैन, मंत्री निशीथ जैन महल, सह मंत्री विपुल जैन, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सराफ, अंकेक्षक नितिन कुमार जैन एवं मीडिया प्रभारी प्रेमांशु जैन को सर्वसहमति से नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र जैन ने किया एवं आभार अध्यक्ष राजमल जैन ने माना। सभी नगर प्रमुखों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कैलाश जटाले, राजा जैन, राजेश जैन, बसंत पंचोलिया, सुरेंद्र सराफ, चिंतामण जैन, चंद्रकुमार, सुरेश जैन, विनय चौधरी, चौथमल जैन, तरुण जैन, चंद्रदीप जैन ने बधाई प्रेषित की।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
