

अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में
दुनिया में कई देश है हर जगह की भाषा , संस्कृती सब अलग अलग है ! ऐसे में यदि हम बात करे विवाह की तो हर देश व उनके राज्यों की तो सबकी अपनी अलग अलग रस्में और रीती रिवाज़ है ! अकेले भारत में ही विविध विवाह की परम्पराये है ! कुछ रस्में तो इतनी अज़ब गज़ब व रोचक है जिससे आमजन बिलकुल अनजान है ! देश विदेश की सभी रस्मों का खुलासा एक बार में संभव नहीं है !आइये आज जानते है अफ्रीका की कुछ शादी की रोचक रस्मों के बारे में
अफ्रीका
अफ्रीका के कुछ गांवों में शादी की पहली रात्रि को नवविवाहित जोड़े के साथ गांव की एक वृद्ध महिला या दुल्हन की मां रहती है जो उन्हें पति-पत्नी के संबंधों के बारे में बताती है।
दूसरों की पत्नियों को चुराकर उनके साथ दोबारा शादी: अफ्रीका की वोदाब्बे जनजाति के लोग दूसरों की पत्नियों को चुराकर उनके साथ दोबारा शादी करते हैं इस शादी को समाज प्रेम विवाह मानता है। यह इसलिए क्योंकि पहली शादी तो वे लोग अपने घर वालों की इच्छानुसार करते हैं लेकिन दूसरी शादी उन्हें किसी भी व्यक्ति की पत्नी को चुराकर करनी पड़ती है। इस जनजाति में हर साल गेरेवोल त्यौहार होता है, जिसमें लड़के अपने चेहरे को अनेक प्रकार के रंगों से सजाते हैं।
लड़के ऐसा दूसरों की पत्नियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए करते हैं। इसके साथ ही वे उन्हें रिझाने के लिए नाचते-गाते भी हैं। लेकिन उस वक्त वे लोग इस बात का भी पूरा ध्यान रखते हैं कि इस बात का पता उसके पति को न चले। इसके अलावा जब महिला भी उनसे आकर्षित हो जाती है तो वे दोनों भाग कर शादी कर लेते हैं और समुदाय वाले लोग भी इस शादी की स्वीकृति दे देते हैं।
–एस्ट्रो मनोज गुप्ता
दिल्ली

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
