

मतदाता सूची द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण की नियमित समीक्षा करें सुपरवाइजर- बैठक में दिए निर्देश
सिवनी मालवा।
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार दिनांक 2 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 136 में 318 बीएलओ मतदान केंद्र पर कार्य कर रहे हैं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में सेक्टर क्रमांक एक 20 तक के सुपरवाइजर की बैठक तहसील कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सुपरवाइजर प्रत्येक मतदान केंद्रों का सतत दौरा करेंगे जिन मतदान केंद्रों में आयोग द्वारा निर्धारित 18 से 19 वर्ष की नवीन मतदाताओं के नाम लक्ष्य कम जोड़े गए हैं उस मतदान केंद्र पर नाम जोड़े जाएं दिनांक 5 जनवरी 2023 से एक अगस्त 2023 तक मतदाता सूची में विलोपित किए गए नामों का सत्यापन भी किया जाए काटे गए नामों में नोटिस तामिली अनिवार्य रूप से की जाए जिन मतदान केंद्रों में लिंगानुपात 914 से कम है वहां पर पात्र महिला मतदाताओं के नाम जुड़े जाए जिन मतदान केंद्रों पर ईपी रेशों 65 से कम है वहां और अधिक मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं तहसीलदार राकेश खजूरिया ने भी सुपरवाइजरो को निर्देशित किया कि अपने स्तर पर बीएलओ की बैठक आयोजित करें तथा नियमित रूप से समीक्षा करें प्रत्येक सुपरवाइजर पंजी का भी संधारण करें बैठक में नायब तहसीलदार नितिन राय सुपरवाइजर राम मोहन रघुवंशी, अजय तिवारी, हरि परेवा, प्रणय अवस्थी, अनिल कुमार रघुवंशी, मनित कुमार दुबे, अमर सिंह उईके, राजेश सिंघल, महेश पुरी, दिनेश यादव गोस्वामी निर्वाचन कार्यालय से पुष्पराज पटेल उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
