

मैथिलीशरण गुप्त जी के जन्मोत्सव पर काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया
एम वी फाउंडेशन रजि० (मातृका विवेक स्वराष्ट्र गौरवम) के तत्वावधान में राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त जी के जन्मोत्सव पर काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया ।
काव्य पाठ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
3/08/2023 गुरुवार भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन काव्य गंगा प्रवाहित हुई।
नई दिल्ली ।
एम वी फाउंडेशन दिल्ली रजि० (मातृका विवेक स्वराष्ट्र गौरवम) की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति हर्ष की अध्यक्षता में काव्य पाठ का आयोजन किया गया । मंच की निदेशक आरती तिवारी सनत की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि श्री हरिप्रसाद शुक्ल अवध , अति विशिष्ट अतिथि गायत्री सक्षम ठाकुर , विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश गुप्त चंद्र, विशिष्ट अतिथि भास्कर सिंह माणिक कोंच दीप प्रज्ज्वलित नेहा अजय जै ने किया ।
सरस्वती वंदना शीला सिंह जी ने मधुर वाणी में प्रस्तुत किया।पुष्प माला , पुष्प गुच्छ से रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मंच संचालिका महेजबीन महमूद राजानी के बेहतरीन संचालन ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से वरिष्ठ साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त जी के जन्मोत्सव पर साहित्यिकारों ने अपनी रचना के माध्यम से काव्य पाठ द्वारा राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त जी को याद किया। गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए सभी ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुति दी । सभी प्रतिभागियों को मंच की ओर से मातृका काव्य मंजूषा सम्मान से सम्मानित किया गया
।मंच की अध्यक्ष प्रीति हर्ष ने बहुत ही सुंदर उद्बोधन दिया । मैथिलीशरण गुप्त जी खड़ी बोली के पहले कवि थे ,आपका जन्म दिवस कवि दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी प्रतिभागियों ने इस विषय पर बहुत ही सुंदर काव्य पाठ किया , सभी ने बेहतरीन प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम की समीक्षा वरिष्ठ कवियत्री उर्मिला सिदार ने किया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ किया गया।राष्ट्रीय गीत नीरजा शर्मा ने मुक्त कंठ से गाया सभी उपस्थित विद्वान जनों ने मिलकर स्वर दिया, बहुत ही सफल आयोजन रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

हमें पता होता तो हम भी हिस्सा लेते। कल मेरा भी जन्मदिन था।