

बेटी की आकांक्षा
समय गुजरते वक़्त नहीं लगता
बेटी के बड़ा हो जान पता ही नहीं चलता
कल ही घर में आई नन्ही परी
आज ना जाने कैसे इतनी बड़ी हो गई ll
बेटी तो होती ही है अपने पिता की जान
न जाने कब बन जाती अपनी मां का स्वाभिमान
कल ही उसने छोटे छोटे
कदमो से सीखा था चलना
आज पूरा किया अपने पिता का सपना ll
माँ बाप से कहना चाहूंगी एक बात
रखो अपनी बेटी पर विश्वास
पूरे करेंगी वो आपके सपने
राह में आये चाहे जितनी मुश्किलें ll
अंकिता, साक्षी, श्रद्धा को इन्साफ मिलेगा तभी
जब पिता अपनी बेटी का साथ छोड़ेंगे नहीं
बहुत दिखा दी आफ़ताब, साहिल जैसो ने मनमानी
अब शुरू होगी महिला सशक्तिकरण की कहानी ll
– सिद्धि केसरवानी
पिता श्री मुकेश कुमार केसरवानी
प्रयागराज

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
