मोहल्ला समिति अहिल्या नगर ने विधायक /नगर पालिका अध्यक्ष को मांग/आभार पत्र सौंपा

मोहल्ला समिति अहिल्या नगर ने विधायक /नगर पालिका अध्यक्ष को मांग/आभार पत्र सौंपा

इटारसी
मोहल्ला समिति अहिल्या नगर वार्ड क्रमांक 23 के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक डॉ सीता सरन शर्मा से भेंट की एवं चर्चा कर वार्ड के बालाजी मंदिर के बगल की जर्जर सड़क जो पप्पू ठाकुर के घर से नाले को जाती है के सीमेंटीकरण निर्माण करवाने कि मांग की।
डॉ शर्मा ने समिति को सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करवाने का आश्वासन दिया ।
मोहल्ला समिति ने डॉ शर्मा जी को आभार पत्र सौंपकर वार्ड के दो शंकर मंदिरों को रखरखाव के लिए 25 =25हजार की राशि प्रदान करने एवं समिति के सदस्य के पुत्र के इलाज के लिए ₹10हजार की राशि विधायक निधि से जारी करने वा शहर के गांधी मैदान में हांकी खिलाड़ियों को खेलने के लिए एस्ट्रो टर्फ बिछवाने की घोषणा करने पर आभार व्यक्त किया,जिस पर डॉ शर्मा ने समिति के प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया।
समिति के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के नाम का मांग पत्र उनके प्रतिनिधि लोक स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव को सौंपते हुए शहर के बंद पड़े गांधी वाचनालय को शीघ्र आरंभ करवाने एवं उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध करवाने का मांग की ।
मोहल्ला समिति के प्रतिनिधिमंडल में राकेश जाधव,नवनीत कोहली ,राजकुमार दुबे, चरणजीत सिंह छाबड़ा, लीलाधर यादव, अनिल मिस्की, राजेंद्र चतुर्वेदी, हैप्पी शर्मा, संतोष शर्मा , प्रकाश ताम्रकार की सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here