

कवि कला संगम द्वारा श्रावण अधिक मास हरियाली पूर्णिमा पर पौधरोपण कर वृक्षों को संरक्षित करने का दिया संदेश
खंडवा।
ककस (कवि कला संगम) व्दारा श्रावण अधिक मास हरियाली पूर्णिमा के अवसर पर “वृक्षो” को अपना पुत्र एवं मित्र के समान मानते हुए एक एक पेड़ लगाने की अपील की गई। पर्यावरण बचाने की बात कहते हुए विश्व संगठन सचिव व संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु, सदस्य दीपक चाकरे चक्कर, निर्मल मंगवानी एवं देवीदास वैष्णव वृक्ष मित्र की यात्रा पर निकले और सन्देश देते हुए प्राकृतिक छटा के नयनाभिराम दृश्य से मन गदगद हो गया। ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्रावण अधिक मास हरियाली पूर्णिमा पर पौधरोपण कर वृक्षों को संरक्षित करने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर श्री उपमन्यु ने कहा कि वृक्षों से मित्रता कर हममें नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। हम वृक्ष मित्रों की यह यात्रा निश्चित ही पर्यावरण हेतु सुखद है। दीपक चाकरे चक्कर ने इस सुंदर प्राकृतिक दर्शन पर रचना सुनाई। इस अवसर पर देवीदास ने भी विचार व्यक्त किए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
