

मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला कार्यालय पर संभागीय अध्यक्ष अमित राठौड़ का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
खंडवा।
गंगा अटल सेवा। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला कार्यालय पर संभागीय अध्यक्ष श्री अमित राठौड़ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने जैसे ही केक काटा वहां मौजूद पत्रकार साथियों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। पत्रकार साथियों ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया। संभागीय प्रवक्ता, दैनिक गंगा अटल समाचार पत्र के खंडवा जिला ब्यूरो निर्मल मंगवानी ने भी श्री राठौर को बधाई दी।
मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला ने श्री अमित राठौर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में मूल्यवान भूमिका निभाने के साथ ही पत्रकारों को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में युवा पत्रकारों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। ईश्वर श्री अमित राठौड़ को दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे। मध्य प्रदेश मीडिया संघ जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी ने बताया कि पत्रकार श्री अमित राठौड़ के जन्मदिन पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के पत्रकारों ने जिला कार्यालय पहुंचकर श्री राठौड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। बधाइयों का अंबार देखकर श्री अमित राठौड़ ने सभी पत्रकार साथी एवं अपने सभी मित्रों को धन्यवाद प्रेषित किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
