

लायन्स क्लब खण्डवा लायन्स कुबेर अवार्ड से सम्मानित
प्रशासनिक व सेवा गतिविधियों के सफल सम्पादन के लिए हुआ सम्मान
खण्डवा।
लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 का केबिनेट संस्थापन समारोह इन्दौर के रविंद्र नाट्य गृह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा व केबिनेट व डीजी टीम के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि केबिनेट संस्थापन समारोह में लायन्स क्लब खण्डवा को समय पर इंटरनेशनल व डिस्ट्रिक्ट के प्रशासनिक व सेवाकार्यो के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु लायन्स कुबेर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष राजीव मालवीय ने यह अवार्ड प्राप्त किया। केबिनेट संस्थापन समारोह में अध्यक्ष राजीव मालवीय, सचिव घनश्याम वाधवा कोषाध्यक्ष मधुबाला शेलार, रीजन चेयरपर्सन राजीव शर्मा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन नारायण बाहेती, बी पी तिरोले, अरुण भट्ट के साथ ही रेखा प्रशांत रामस्नेही,हरेराम पटेल, राकेश मालवीय उपस्थित हुए। केबिनेट संस्थापन समारोह में मुख्य अतिथि एलसीआईएफ के ट्रस्टी व सेक्रेटरी विजय कुमार राजू, पास्ट मल्टीपल चेयरपर्सन कुलभूषण मित्तल, पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर कमलेश जैन ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
