

परिवर्तन
खिले-खिले पलाश है
वही नीला आकाश है
सुबह भी सुहानी है
शाम भी सुहानी है
बस, बदल गई कहानी है
पिता पीते वाइन है
माँ ऑनलाइन है
सब है मस्ती में मस्त
बच्चें भी मोबाइल में व्यस्त
सहमत नहीं किसी के विचार से
शहर में घूमते कार से
सामान खरीदते
ऑनलाइन बाजार से
अपने तरीके से समय बिताते
जब मर्जी हो तब घर आते
इन्हें क्या पता
कब बीत गया रक्षाबंधन
कब बीत गई ईद
अब मेले में से
चिमटा नहीं लाता
कोई भी हामीद ।
–राम शर्मा परिंदा
मनावर जिला धार मप्र

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
