

प्रमोद दाहिया की रचनाओं पर विमर्श और काव्य गोष्ठी का आयोजन
सिहोरा।
पाठक मंच सिहोरा में मई माह की गोष्ठी में प्रमोद दाहिया जी की रचनाओं पर विमर्श एवं काव्य पाठ का आयोजन हरिओम कैफे सिहोरा में किया | कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अश्वनी पाठक जी व मुख्य अतिथि श्री विजय बागरी’विजय’ थे।, विशिष्ट अतिथि श्री विजय विश्वकर्मा व,एम.पी.निकुंज थे।अतिथियों ने प्रमोद जी की रचनाओं पर विमर्श करते हुए कहा कि उनमें सृजन की कुदरती प्रतिभा है, वे जमीन से जुड़े कवि हैं| उनकी रचनाओं में पचेली की मिठास और रिश्तों की महक व समाज की विद्रूपताएं हैं | अंजुलता चौबे,सुषमा खरे, आशानिर्मल जैन ,मुकेश त्रिपाठी,नारायण तिवारी ने न केवल प्रमोद दाहिया जी की रचनाओं की खुलकर तारीफ अपितु उनके मधुर कंठ की भी प्रशंसा की।| नगर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री अश्वनी पाठक ने प्रत्येक रचना पर विस्तार से लिखते हुए दोहों की विविधता, गीत के भिन्न आयाम, कुंडलियों के व्यंग के साथ साथ उनके भाव व शिल्प पक्ष की सराहना की तथा कृति प्रकाशन का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन नारायण तिवारी ने और आभार प्रदर्शन श्रीमती सुषमा खरे जी ने किया।विजय विश्वकर्मा व एम.पी.निकुंज द्वारा सुन्दर रचनाओं का पाठ किया गया |

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

हार्दिक बधाई