सीएम राइज स्कूल साबा खेड़ा मे प्रकृति संरक्षण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

सीएम राइज स्कूल साबा खेड़ा मे प्रकृति संरक्षण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

मंदसौर।
मंदसौर से कुछ ही दूरी पर स्थित सीएम राइज स्कूल साबा खेड़ा के बच्चों के बीच पंहुच कर पर्यावरण प्रेमी युगल श्रीमती चन्दा डांगी और अजय डांगी ने बच्चों का दिल जीत लिया । अवसर था प्रकृति संरक्षण दिवस और प्राचार्य दिलीप कुमार डाबी के जन्मदिन का । बादलों की आवा-जाही से हुए सुहावने मौसम के बीच बच्चो ने अलग अलग उदाहरणो के माध्यम से यह जाना और समझा कि बड़े लोग प्रकृति को किस तरह लगातार हानि पहुंचाने से बाज नही आ रहे है । पाॅलीथीन के अन्धाधुन्ध प्रयोग,हरे भरे वृक्षो की बेरहमी से कटाई और अन्य कारणों ने प्रकृति को करीब करीब नष्ट होने के मुहाने पर पहुंचा दिया है। बच्चो ने ही नही शिक्षको ने भी बड़े उत्साह से पुराने अखबारों से कागज के लिफाफे बनाना सीखे तथा दैनिक भास्कर द्वारा प्रदत्त तुलसी के बीजों को गमलो मे लगाकर अपना संकल्प एवं संदेश दिया । बच्चे अगर ठान ले तो प्रकृति को अब भी बचाया जा सकता है ।श्रीमती चन्दा डांगी ने कार्यशाला मे प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को आह्वान किया कि वे घर जाकर अपने माता पिता को इस बात के लिए मजबूर कर दे कि वे पाॅलीथीन की थेलियों का उपयोग बिल्कुल बन्द कर दे जिससे सम्पूर्ण साबा खेड़ा गाँव पाॅलीथीन मुक्त बन सके । संस्था के प्राचार्य श्री दिलीप कुमार डाबी इस दिशा मे प्रयासरत है और उन्होने गाँव के दुकानदारो,ग्राम पंचायत से सहयोग की अपील की है । बच्चो के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के संकल्प का यह प्रयोग आने वाले समय मे अवश्य ही अपना रंग दिखाएगा और प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूलो के लिए अनुकरणीय मिसाल बनेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here