

लघुकथा
प्रार्थना
वे दोनों ही मन्दिर में प्रार्थना करने आई थी। एक की प्रार्थना सुनकर दूसरी को एक क्षण को उच्चाटन -सा हो हुआ।
लगभग पिचासी वर्ष की गौरांगी परन्तु कृशकाय स्त्री धीमें-धीमें बुदबुदा रही थी “हे ईश्वर! मेरे लाल को स्वर्ग देना, उसे अपने श्री चरणों में रखना। दूसरी स्त्री ने भी वही प्रार्थना दोहरा दी!
– सुमन सिंह चन्देल
मुजफ्फरनगर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
