स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में रामेश्वर वार्ड प्रथम आने पर सफाई मित्रों किया सम्मान

स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में रामेश्वर वार्ड प्रथम आने पर सफाई मित्रों किया सम्मान

खंडवा।
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छ संकल्प अभियान के अंतर्गत 15 से 20 मई में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के अंतर्गत नगर निगम वर्ग में खंडवा नगर निगम को चतुर्थ स्थान एवं रामेश्वर वार्ड क्रमांक 47 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है स्वच्छता में वार्ड को श्रेष्ठ बनाने हेतु संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगर निगम खंडवा को पुरस्कृत किया गया है जिसमें झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली वार्ड, प्रभारी दिलीप खराले को प्रमाण पत्र दिया गया है साथ ही वार्ड पार्षद श्रीमती काजल यादव द्वारा कार्यरत समस्त सफाई मित्रों को शील्ड और पुष्पा हार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जीरो वेस्ट आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री देवेंद्र वर्मा नगर निगम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव जिला अध्यक्ष श्री सेवादास जी पटेल श्री राजेश डोंगरे, निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री राजेश तिवारी, नगर अध्यक्ष द्वय श्री आशीष राजपुत, श्री सुधांशु जैन,नगर निगम उपायुक्त श्री प्रदीप जैन साहब, श्री रियाज मार्शल, श्री आशीष चटकेले,श्री सुनील जैन, श्री विक्की बावरे, श्री अनिल बाबा, श्री सोमनाथ काले, श्री संजय सिंह राणा,श्री लक्ष्मण यादव,श्री प्रदीप यादव सहित वार्ड के नागरिक और सभी सफाई मित्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में महापौर जी द्वारा स्वच्छता की शपथ कराई गई। कार्यक्रम का संचालन रितेश कपूर आभार प्रदीप यादव ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here