मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत रासेयो कन्या इकाई ने किया अमृत वाटिका निर्माण

मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत रासेयो कन्या इकाई ने किया अमृत वाटिका निर्माण

अघिना-सलका।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका, जिला-सूरजपुर,छत्तीसगढ़ रासेयो इकाई -111 द्वारा भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्वाकांक्षी योजना मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस एन पाण्डेय एवं जिला संगठक प्रोफेसर चन्द्रभूषण मिश्र के मार्गदर्शन, प्राचार्य कन्नी लाल पैंकरा के संरक्षण तथा कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी के नेतृत्व एवं संयोजन व्यवस्था में ग्राम अघिना के गौठान में 80 फलदार एवं छायादार पौधे रोपित कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत माटी का नमन, वीरों का वंदन थीम पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी ने स्वागत उद्बोधन तथा कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत कर किया। प्राचार्य ने छात्राओं को कारगिल युद्ध के संबंध में जानकारी दी। तत्पश्चात छात्राएं बैनर, पोस्टर के साथ नारा लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, वीरों के वंदन पर जागरूकता रैली निकालते हुए अघिना गौठान पर पहुंचे। जहां पर जनसहयोग से रासेयो इकाई ने 80 फलदार एवं छायादार पौधे रोपित कर अमृत वाटिका का निर्माण किया। विषय विशेषज्ञ एम एन गुप्ता ने अपने व्याख्यान में मेरी माटी मेरा देश थीम पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वृक्षारोपण के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया।
कार्यक्रम में प्राचार्य कन्नी लाल पैंकरा, व्याख्याता सोमनाथ नागेसिया, अरूणा एक्का, कौशिल्या बाई भगत, तनुश्री मुखर्जी, शेखर कुमार, प्रदीप कुमार पैंकरा,अजय किशोर सिंह,एम एन गुप्ता,एन पी गुप्ता,बी डी सी प्रभा गुप्ता सलका,अघिना उपसरपंच सरिता पाण्डेय, सचिव हीराचंद राजवाड़े , गौठान अध्यक्ष दीपक राजवाड़े, प्रशांत पाण्डेय, सरफराज खान, सलिला, रामबाई, बसंती,मानकुमारी,इन्जोरिया,अनीता,अनु एवं अन्य छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here