लायंस क्लब द्वारा शासकीय अस्पताल में प्रोटीन पाउडर तथा आयरन टानिक का वितरण किया गया

लायंस क्लब द्वारा शासकीय अस्पताल में प्रोटीन पाउडर तथा आयरन टानिक का वितरण किया गया

इटारसी।
लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स द्वारा नगर के शासकीय अस्पताल में आज जरूरतमंद 110 मरीजों को जिसमें प्रसूता भी शामिल हैं उन्हें प्रोटीन पाउडर तथा आयरन टानिक का वितरण किया गया।
अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी ने बताया कि यह सेवा गतिविधी हमारे साथी लायन अरविंद गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।
अस्पताल अधीक्षक डाक्टर चौधरी, पूर्व लायंस गवर्नर लायन अनिल झा इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
क्लब सचिव लायन कामेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अर्जुन नवलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष हमारी यह कोशिश है कि हमारे साथियों का जन्मदिन हम जन सेवा गतिविधियों के साथ मनाएंगे।
इस अवसर पर क्लब के साथी लायन राजेश अग्रवाल, लायन सुनीता अग्रवाल, लायन प्रकाश खंडेलवाल, लायन अशोक लालवानी, लायन दीपक चौरसिया, लायन अशोक गुरबानी, लायन भारती गुरबानी, लायन अंजु गुप्ता, लायन बसंत अग्रवाल, लायन सुरेश नवलानी विशेष रूप से उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here