प्रेमचंद जयंती सप्ताह का शुभारंभ रचनाओं के वाचन और चर्चा से हुआ

प्रेमचंद जयंती सप्ताह का शुभारंभ रचनाओं के वाचन और चर्चा से हुआ

मंदसौर ।
देश के प्रख्यात साहित्यकार कहानीकार उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद जयंती अवसर पर सप्ताह आयोजन मप्र हिंदी साहित्य सम्मेलन की मंदसौर इकाई के तत्वावधान में हुआ ।
मुंशी प्रेमचंद की दो कालजयी कहानियों “पूस की रात ” और सदगति का पाठ और वाचन किया गया ।
कहानियों पर प्रबुद्ध साहित्यकारों कवि श्री जनेश्वर और प्रगतिशील लेखक संघ अध्यक्ष श्री कैलाश जोशी ने विशेष समीक्षा की ।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद संरक्षक डॉ उर्मिला तोमर
,जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी,वरिष्ठ कवि श्री गोपाल बैरागी, प्रलेस के श्री असद अंसारी ने भी कहानियों पर चर्चा की और तत्कालीन समय रचित साहित्यिक दुरदर्शिता के साथ प्रस्तुत कथानक आज भी प्रासंगिक है और सदैव रहेगा ।
साहित्यकारों ने मुंशी प्रेमचंद के सृजन और साहित्यिक अवदान को आदर से स्मरण कर याद किया ।
कहानियों का वाचन कवियत्री श्रीमती आरती तिवारी और नाट्यकार रंगकर्मी श्री वेद मिश्रा ने किया ।
साहित्य गोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता संजय नीमा, श्री रवींद्र तिवारी आदि भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री असद अंसारी ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here