

एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी घोषित : अक्षत अग्रवाल जिला अध्यक्ष एवं सलिल कनारें संगठन मंत्री नियुक्त
खंडवा
विगत कुछ दिन पूर्व अगामी चुनावो को देखते हुए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने खंडवा जिला अध्यक्ष पद पर अक्षत अग्रवाल की नियुक्ति की थी इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष अक्षत अग्रवाल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी से अनुमोदित करवा के सुची जारी की है।
जिला मीडिया प्रभारी प्रेमांशु जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश सहित खंडवा में अपनी युवा टीम को मजबूत करने के लिए एनएसयूआई की जिला स्तर पर कार्यकारिणी की घोषणा की है। एनएसयूआई 9 अप्रैल 1971 को स्थापित की गई थी। जो कांग्रेस की छात्र शाखा है। इस संगठन की स्थापना इंदिरा गांधी ने केरल छात्र संघ और पश्चिम बंगाल राज्य छात्र परिषद का विलय करके एक राष्ट्रीय छात्र संगठन बनाने के बाद की थी।
नवनियुक्त पदाधिकारियों में जिला संगठन मंत्री सलिल कनारे, उपाध्यक्ष राजवर्धन सिंह, साकिब खान, तरूण निर्मले, महासचिव सचिन पटेल, करण पटेल, मनीष पटेल, ज़ैद खान, अमन बकोरिया, दिव्यांशु देसाई अर्शिल सिंघानिया, सचिव राम गुर्जर, शिवम दांगोडे, अमन रावत, शशांक सिंह, मनीषा धुर्वे, बबीता रावत, अवधेश यादव, दीपक पवार, सौरभ आचार्य, जुनैद खान, कौशल राठौर नियुक्त किये गए। इस नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा सहित समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाइयां दी है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
