तुलसी साहित्य अकादमी की कविगोष्ठी संपन्न

तुलसी साहित्य अकादमी की कविगोष्ठी संपन्न

झांसी।
भारतीय चिंतन एवं संस्कृति के संवाहक रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर आधारित गोष्ठी का आयोजन विजय प्रकाश सैनी के संयोजन में सैनी गार्डन में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती ब्रजलता मिश्रा ने की मुख्य अतिथि रहीं सुमन मिश्रा। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रामशंकर भारती, निहालचंद शिवहरे, जेपी वर्मा मधुरेश उपस्थित रहे।
कवि गोष्ठी का शुभारंभ कवयित्री संगीता निगम की वाणी वंदना से हुआ।तत्पश्चात दिनेश शर्मा चिंतक ने भक्ति से सराबोर अपने दोहे प्रस्तुत किए। मालवीय जी ने महात्मा तुलसी के जीवन पर कविता पढ़ी, साके सुमन चतुर्वेदी ने स्त्री विमर्श और महात्मा तुलसीदास जी की पत्नी तुलसी को लेकर अपना वक्तव्य दिया। इस अवसर पर देश की प्रसिद्ध पत्रिका गुफ्तगू में प्रकाशित निहालचंद शिवहरे परिशिष्ट विशेषांक का विमोचन किया गया। जिसमें झांसी से रामशंकर भारती, साकेत सुमन चतुर्वेदी तथि देश के प्रख्यात विद्वानों ने झांसी के वरिष्ठ साहित्यकार निहालचंद शिवहरे के साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डाला है ।
गोष्ठी में राम बिहारी सोनी तुक्कड़, प्रताप नारायण दुबे राजेश तिवारी मक्खन आदि उपस्थित रहे।
संगोष्ठी का सफल संचालन तुलसी अकादमी के सचिव राजेश तिवारी मक्खन ने किया और अंत में आभार ज्ञापन किया अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश सैनी ने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here