गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने साउथ-सेंट्रल जोन टीओटी एवं टीओसी कार्यक्रम में भाग लिया

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने साउथ-सेंट्रल जोन टीओटी (TOT) एवं टीओसी (TOC) कार्यक्रम में भाग लिया

ग्वालियर जिले से 2 एनीमेटर व 4 चाइल्ड एडवोकेट्स उपस्थित रहे

दतिया।
सतत विकास लक्ष्य (SDG’s) बच्चों के अनुसार अधिकारों पर उन्मुखीकरण करने एवं संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता (UNCRC) के अनुसार बच्चों को प्रदान किए जाने वाले बाल अधिकारों के बारे में बाल अधिवक्ताओं (चाइल्ड राइट एडवोकेट) को मध्य प्रदेश के चयनित जिलों में साउथ-सेंट्रल टीओटी & टीओसी कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक संस्था, नई दिल्ली तत्वाधान में भोपाल में आयोजित किया गया।

आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं संवाद कार्यक्रम में साउथ-सेंट्रल जोन कोऑर्डिनेटर समन्वयक प्रांशु कुशवाह, नॉर्थईस्ट जॉन कोऑर्डिनेटर निकिता, साउथ जोन कोऑर्डिनेटर अभिषेक, प्रोग्राम मैनेजर अमित सहित अन्य स्रोत व्यक्ति प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौता, बाल संसद, बाल संसद निर्वाचन प्रक्रिया, बालहित में संचालित केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभाग एवं उनके द्वारा योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में सहभागी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ताकि बाल एडवोकेट बाल संसद के साथ मिलकर चाइल्ड एडवोकेसी करते हुए बाल अधिकारों एवं मुद्दों पर कर करेंगे।

आयोजित प्रशिक्षण में ग्वालियर जिले से गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के श्रीप्रकाश सिंह निमराजे चाइल्ड एडवोकेट कु. आकंक्षा सिंह,भव्य अर्गल के साथ ही दतिया, राजगढ़, ग्वालियर, पन्ना, मंडला, टीकमगढ़, भोपाल, उमरिया आदि जिलों के एनीमेटर व चाइल्ड एडवोकेट्स उपस्थित रहे। उक्त जानकारी कार्यक्रम से वापिस लौटने पर गोपाल किरन संस्था के प्रतिनिधि मुख्य कार्यकारी स्वदेश नवांकुर संस्था ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here