

स्वर्गीय राजेश वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति की प्रथम पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई
विदिशा।
स्वर्गीय राजेश वर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला विदिशा के उपाध्यक्ष भाई महेश सोनी जबड़ा के निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में हमारे स्वर्णकार समाज के आदर्श, पथ प्रदर्शक,मार्गदर्शक भाई स्वर्गीय राजेश वर्मा जोकि अखिल भारतीय स्वर्णकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वर्णकार समाज कल्याण समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष के साथही विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति लायन राजकुमार एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा तथा जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति लायन अरुण कुमार सोनी के ,भोपाल कार्यक्रम में उपस्थित रहने पर विदिशा में श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति उपाध्यक्ष महेश सोनी जबड़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद समिति सचिव एवं सफल शिक्षा सेवा समिति के संचालक भाई मनोज कौशल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात समिति के मंत्री घनश्याम स्वर्णकार एवं राजेश खूबाल ले श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए और उनके किए गए कार्यों को याद किया। साथ ही संकल्प लिया। जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं और जैसा कि वह चाहते थे ।उसे हम पूरी तरह से पूर्ण करेंगे। इसी संकल्प के साथ श्रद्धांजलि सभा समापन हुआ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
