भारतीय ध्वज दिवस पर छात्राओं ने तिरंगे को लहरा कर उसकी महत्ता को याद किया

भारतीय ध्वज दिवस पर छात्राओं ने तिरंगे को लहरा कर उसकी महत्ता को याद किया

इटारसी।
शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में स्टाफ एवं छात्राओं ने तिरंगे के सम्मान में भारतीय ध्वज दिवस उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया। देशभक्ति एवं एकता की भावना से ओतप्रोत भारतीय ध्वज दिवस पर छात्राओं ने तिरंगे को लहरा कर उसकी महत्ता को याद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता के लिए उसके संघर्षों के प्रतीक के रूप में स्थापित भारतीय ध्वज हमें शांति विविधता और प्रगति के मूल्यों के प्रति जिम्मेदारी की याद दिलाता है। कार्यक्रम में डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, स्नेहांशु सिंह, डॉ. शिरीष परसाई , डॉ मुकेश बिष्ट, श्री रविंद्र चौरसिया तथा छात्राएं उपस्थित थी।
डॉ. आर. एस. मेहरा प्राचार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here