लायन्स क्लब खण्डवा का 59 वा संस्थापन समारोह सम्पन्न : अध्यक्ष राजीव मालवीय के नेतृत्व में हुआ नई कार्यकारिणी का संस्थापन

लायन्स क्लब खण्डवा का 59 वा संस्थापन समारोह सम्पन्न : अध्यक्ष राजीव मालवीय के नेतृत्व में हुआ नई कार्यकारिणी का संस्थापन

खण्डवा।
लायंस क्लब खंडवा का 59 वा संस्थापन समारोह अध्यक्ष राजीव मालवीय, सचिव घनश्याम वाधवा, कोषाध्यक्ष मधुबाला शेलार के साथ ही नई कार्यकारिणी सदस्यों का संस्थापन लायंस भवन खंडवा में संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका निगम महापौर श्रीमती अमृता यादव व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा संस्थापन अधिकारी के रूप में पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन कुलभूषण मित्तल, विशेष अतिथि प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रुनवाल,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रणवीर सिंह चावला, केबिनेट सेक्रेटरी एन के मेहता,रीजन चेयर पर्सन राजीव शर्मा, निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी जुगतावत, सिविल सर्जन डॉ अनिरुद्ध कौशल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शरद हरणे,झोन चेयरपर्सन हर्षा शर्मा व अखिलेश गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुई। कोषाध्यक्ष मधुबाला शेलार ने ध्वज वंदना की। पूर्व अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं पूर्व वर्ष में किए गए कार्यों के लिए लायन साथियों को सम्मानित किया। पूर्व सचिव राजीव मालवीय ने सचिव प्रतिवेदन का वाचन किया। इस अवसर पर वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष राजीव मालवीय, सचिव घनश्याम वाधवा, कोषाध्यक्ष मधुबाला शेलार व नई कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दी गई, शिक्षा सहायता अंतर्गत छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।स्वच्छता के क्षेत्र में रेड स्पॉट मुक्त खण्डवा के बैनर का लोकार्पण महापौर द्वारा किया गया। पर्यावरण के क्षेत्र में दानदाताओं के सहयोग से वितरण हेतु लायन्स क्लब खण्डवा के नाम युक्त 5000 कपड़े की थैलियों का लोकार्पण भी किया गया साथ ही सीड बॉल के माध्यम से वृक्षारोपण हेतु संदेश देते हुए सीडबॉल का वितरण किया गया। बहु प्रांतीय डिस्ट्रिक्ट के पूर्व मल्टीपल काँसिल चेयरपर्सन कुलभूषण मित्तल ने लायन्स इंटरनेशनल को विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी एनजीओ बताते हुए कहा कि लायन्स इंटरनेशनल में भारत विश्व गुरु बन चुका है।लायन्स इंटरनेशनल के कार्यक्रम में सबसे पहले भारत का ध्वज फहराया जाता हैं। महापौर अमृता यादव ने कहा कि लायन्स क्लब खण्डवा सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हमारी ओर से सदैव सहयोग रहेगा। अतिथि डॉ ओपी जुगतावत, डॉ अनिरुद्ध कौशल व डॉ शरद हरणे ने शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
योगेन्द्र रुनवाल ने लायन्स क्लब खण्डवा के कार्यो को वन्दनीय बताया व नए सदस्यों को सेवाकार्यो की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्यजन व लायन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती एवं हेमलता पालीवाल ने व आभार घनश्याम वाधवा ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here