

बालिका निकिता सवनेर द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण किये जा रहे
खंडवा।
श्रावण माह प्रारंभ होते ही कुंडलेश्वर महादेव मंदिर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रोजाना महिलाएं आकर शिवलिंग का निर्माण कर विधि विधान से पूजन कर रही है।जिसमे गुरव समाज की टपालचाल निवासी बालिका निकिता सवनेर अपनी सखियों के साथ आपकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण में अपनी सहभागिता निभा रही है। बालिका द्वारा श्रावण माह में भोलेनाथ के व्रत का भी पालन किया जा रहा है। बालिका द्वारा पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण कर पूजन किया जाता है। वह भगवान भोलेनाथ की अनन्य भक्त है अपने आराध्य भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान में सहयोग करती है। बालिका का कहना है मेने सुना है कि श्रावण माह में पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने का विशेष महत्व होता है. तथा इनकी पूजा करने से समस्त कष्ट दूर होते है तथा सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इश्लिये में भी अपने परिवार की खुशहाली के लिए यहाँ महादेव मंदिर में मिलने वाली पवित्र मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग निर्माण में सहयोग दे रही हु। साथ ही मेने मिट्टी के पार्थेश्वर शिवलिंग बनाने का अपना लक्ष्य रखा है.

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
