स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय भागीदारी अधिकार सम्मेलन 22 जुलाई को मानस भवन भोपाल में

स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय भागीदारी अधिकार सम्मेलन 22 जुलाई को मानस भवन भोपाल में

श्री देवदत्त सोनी

नर्मदापुरम ।
स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय भागीदारी सम्मेलन मानस भवन भोपाल में 22 जुलाई को आयोजित है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन होंगे। तथा विशिष्ट अतिथि माननीय श्री सुनील सर्राफ जी विधायक कोतमा , माननीय नरेश सर्राफ जी पूर्व विधायक जबलपुर रहेंगे। एवं स्वर्णकार समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी गण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे । स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार मनोज सोनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में भोपाल में स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय भागीदारी अधिकार सम्मेलन होगा। इस आयोजन हेतु अपनी भोपाल यात्रा समय सतना जिला के जिला पंचायत सदस्य श्री देवदत्त सोनी कुछ देर नर्मदापुरम के यशराज होटल में रुके । और उन्होंने स्थानीय स्वर्णकार जनों से भेंट की । तथा उन्होंने भोपाल में आयोजित होने वाले स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय भागीदारी सम्मेलन जो 22 जुलाई को होने जा रहा है। जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा होगी जैसे “स्वर्णकला” बोर्ड की विधिवत स्थापना और निर्माण कराए जाने के संबंध में ,धारा 411,12 पर परिचर्चा तथा स्वर्ण कला सीखने हेतु प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ हॉस्टल की व्यवस्था। सोनी समाज पर आये दिन लूट-पाट जैसी घटनाओं के मद्देनजर शस्त्र-लायसेंस में सरलीकरण,आदि अनेक अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी । इस मौके पर स्वर्णकार समाज के बंधुओं ने उनका स्वागत किया। नर्मदापुरम के समस्त स्वर्णकार समाज की ओर से स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवानंद सोनी के संयोजन में जिला पंचायत सदस्य सतना के श्री देवदत्त सोनी का पुष्प गुच्छ, फूलमाला,शॉल-श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी श्री मनोज सोनी ने बताया कार्यक्रम में स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के संभाग प्रभारी श्री ललित सोनी सचिव श्री श्याम सोनी,नगरीय वार्ड प्रभारी राकेश सोनी,और स्वर्णकार समाज नर्मदापुरम के जिला अध्यक्ष मिंटू सोनी,पत्रकार मनोज सोनी आदि अन्य विशेष रूप से स्वर्णकार जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here