अध्यापक(नवीन शिक्षक) संवर्ग प्रांतीय शिक्षक संघ ने अध्यापकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

अध्यापक(नवीन शिक्षक) संवर्ग प्रांतीय शिक्षक संघ ने अध्यापकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

सागर।
प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र सिंह गंभीरिया के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सागर अरविंद जैन को समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा एवं कुछ संकुल प्राचार्यों को जैन सर द्वारा संघ के समक्ष ही फोन लगाकर समस्या निवारण हेतु निर्देशित किया गया।
ठाकुर शैलेंद्र सिंह गंभीरिया ने बताया कि जिले के आधे से ज्यादा संकुलों द्वारा आज दिनांक तक सातवें वेतनमान के एरियर की चौथी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है जबकि आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल द्वारा 18 मई 2023 को ही आदेश जारी कर 31 मई 23 तक संकुलों द्वारा देयक जमा करने हेतु आदेशित किया गया था।एवं 7 जून 23 को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा भी इस हेतु आदेश जारी किया गया था।
इसके अलावा अनेक शिक्षकों की सर्विस बुक भी विभिन्न संकुलों द्वारा आज दिनांक तक कोष एवं लेखा द्वारा अनुमोदित नहीं कराई गई है जिससे शिक्षको को काटकर वेतन भुगतान किया जा रहा है।
राहतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष हरिहर मिश्रा ने नरयावली संकुल प्राचार्य द्वारा विभिन्न देयक लंबित रखने के बारे में शिकायत की गई। जैन द्वारा जिले के सभी संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी कर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के निराकरण हेतु पत्र लिखकर भेजने की बात कही गई।
संघ की महिला प्रांत उपाध्यक्ष नीता विश्वकर्मा ने माह में एक बार समस्या निवारण शिविर आयोजित करने की मांग भी की।
ज्ञापन सौंपने वालों में धीरेंद्र ठाकुर,डी सी राय,विवेक सोनी,नन्हेलाल अहिरवार,अरविंद तिवारी रहली,बृजेश शुक्ला केसली,कमल जैन,शैलेंद्र राजपूत,अमृत सेन,मनोज प्रजापति,जितेंद्र राजपूत,अरविंद सेन सुरखी,सुनील सिंधे,दिनेश अहिरवार,माखन अहिरवार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here