राज्यसभा सांसद विवेक तनख़ा का कल इटारसी नर्मदापुरम आगमन

राज्यसभा सांसद विवेक तनख़ा का कल इटारसी होशंगाबाद आगमन

इटारसी।
राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विवेक कृष्ण तनख़ा का 22 जुलाई शनिवार को इटारसी आगमन हो रहा है ।
उक्त संबंध में अधिवक्ता रमेश के साहू ने श्री तनख़ा के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उनके स्वागत एवम सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का निवेदन किया ।
श्री विवेक तनख़ा ,नर्मदापुरम में मां नर्मदा की पूजन अर्चन ,स्व. अशोक दुबे जी के निवास स्थान पर परिजनों से भेट उपरांत आसरा वृद्ध आश्रम बांद्राभान में वृद्ध जनों से भेट करेंगे
इटारसी में दोपहर 2 बजे कोर्ट परिसर का अवलोकन एवम गोस्वामी गार्डन कोर्ट के पीछे अधिवक्ता गणों के साथ संवाद एवम सम्मान समारोह तत्पश्चात पत्रकार वार्ता में सम्मलित होंगे।
उपरांत सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के कांग्रेस समागम को होटल एक्सप्रेस इलेवन इटारसी में संबोधित करेंगें ।अंत में शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, विभिन्न समाजों व समुदायों के प्रतिनिधि गणों के साथ साथ गणमान्य नागरिकों से भेट एवम चर्चा कर भोपाल रवाना होंगे।इसके अलावा श्री तनखा के आधा दर्जन अन्य कार्यक्रम इटारसी में आयोजित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here