

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर प्रभावितों को मदद करने का जिला प्रशासन से किया निवेदन
खंडवा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव जी ने गत रात्रि खंडवा जिले के पुनासा एवं अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए नुकसान पर जिला प्रशासन से निवेदन किया कि जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाए एवं जिनका भी नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
जिला मीडिया प्रभारी प्रेमांशु जैन बताया कि श्री यादव ने इस बाढ़ को लेकर काफी चिंता व्यक्त की है और प्रभावित किसानों से फ़ोन पर चर्चा कर ढाढस बनाया है। उन्होंने कहा कि इस बाढ़ से रिछफल, धमनगाँव, गुजरखेड़ी एवं अन्य क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है, मकान भी ढह गए है एवं मवेशियों के भी नुकसान हुआ है, किसानों की सेकड़ो एकड़ फसलें भी नष्ट होने की खबरे मिली है,लगभग 2 हजार एकड़ की कपास एवं अन्य फसलों को नुकसान हुआ है ।उन्होंने खंडवा कलेक्टर से निवेदन किया की जो भी नुकसान हुआ है उसकी अतिशीघ्र जांच करवाएं एवं नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करें।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
