

बरगी बांध के पाँच गेट खोले गए : निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह
नर्मदापुरम।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज बुधवार 19 जुलाई की शाम 6 बजे इसके इक्कीस में से पांच जल द्वारों को औसतन 0.80 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। इनसे प्रति सेकेंड 530 घन मीटर पानी की निकासी की जायेगी।
कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बरगी जलाशय का जल स्तर बुधवार 19 जुलाई की सुबह 418.45 मीटर रिकार्ड किया गया था । बांध के जलद्वारों से जल निकासी के कारण निचले क्षेत्र में नर्मदा के जल स्तर में तीन से चार फुट वृद्धि हो सकती है। उन्होंने तटवर्ती इलाकों के रहवासियों से नर्मदा के घाटों एवं जलभराव के क्षेत्रों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
