

शा उ मा वि असोला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
असोला।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असोला में शाला प्रवेश उत्सव निशुल्क पुस्तक एवं निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण समारोह से मनाया गया ।
शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सीजी एम अंबिकापुर सी बोर्ड के अध्यक्ष, विधायक डाॅ प्रीतम राम जी, जिला पंचायत के सभापति, काग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता जी, बी डी सी आदरणीय सतीश यादव जी, नीरज सिंह एवं असोला ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
अतिथियों का स्वागत छात्रों के द्वारा करमा नृत्य के साथ किया गया । दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत अरपा पैरी के धार से किया गया । शाला प्रतिवेदन का वाचन प्राचार्य मंजुलिका गौर के द्वारा किया गया । नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर किया गया । स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर को सार्थक बनाने हेतु बच्चों को पुस्तक वितरण, निशुल्क साइकिल वितरण किया गया । इस अवसर पर बच्चों में अच्छा दिखा ।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य मंजुलिका गौर, व्याख्याता डॉ निर्मला कश्यप, ऋतु सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, अनिता मंदिलवार, दीपाली गुप्ता, रश्मि साहू, सीमा दुबे, दीपलता देशमुख, अंकिता जायसवाल , गैर शैक्षणिक स्टाफ में स्मिता सिंह, रीना अंबष्ट, मनोज कुरील, गंझूराम, बसंती एवं अभिभावक गण के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अनिता मंदिलवार ने किया । आभार प्रदर्शन संध्या पांडेय के द्वारा किया गया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
