जयंती विशेष काव्य : मंगल पांडे -डॉ गुलाब चंद पटेल,गांधीनगर, गुजरात

जयंती विशेष
मंगल पांडे

मारो फिरंगी का नारा दिया
स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम शुरुआत किया

अंग्रेज के सामने अपना शिर उठाया
सभी भारतीयों का उसने होंसला बढ़ाया

नगवा बलिया मे मंगल का जन्म हुआ
पिता दिवाकर माता अभय रानी की दुआ मिला

19 जुलाई 1827 को जन्म हुआ
8 अप्रेल 1857 को फांसी मिला

स्वतन्त्रता संग्राम का प्रथम योद्धा था
शहादत से विद्रोह सैन्य मे जाग उठा था..

मंगल ने विद्रोह की चिनगारी जलाई थी.
अंग्रेज ने दस दिन पहले फांसी लगाई थी

बंगाल इनफिनेट के वे सिपाही थे.
बागी करार अंग्रेज ने इनको किए थे

गाय की चर्बी मिले कारतूस होते थे
मुह से काटने को वे मनाई करते थे

आजादी का बिगुल मंगल ने बजाया था
डाक टिकट इनकी भारत ने बनाया था

अफसर लेफ्टिनेंट बाग पर हमला बोला था
ब्रिटिश के सामने मंगल ने मोर्चा खोला था ।

डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर
Mo 8849794377

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here