

5 सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र करेगा मुख्यमंत्री से भेंट
पत्रकारों की बैठक में लिया निर्णय
ग्वालियर ।
पत्रकारों की पांच सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर एक पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भेट करेगा। यह निर्णय आज सोमवार को फुलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में ग्वालियर प्रेस क्लबऔर मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित आवश्यक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने की।
यह जानकारी देते हुए सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि ग्वालियर के 5 पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करेगा। लीज रेंट माफ कराने, श्रद्धानिधि पच्चीस हजार करने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने,रेल यात्रा में रियायत पुनः बहाल करने , सहित पत्रकारों की महत्वपूर्ण मांगों के क्रियान्वयन की पहल केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे, इस संबंध में आज केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से वरिष्ठ पत्रकार सुरेश डंडौतिया ने चर्चा की, उनके साथ राजेंद्र तलेगांवकर, रामकिशन कटारे, बृजमोहन शर्मा, रवि उपाध्याय भी साथ थे l बैठक में मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर,वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट , रविंद्र झारखरिया,विनोद शर्मा, सुनील पाठक ,नासिर गोरी, प्रमोद गोस्वामी, ब्रजराज सिंह तोमर,फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल, मुकेश बाथम, राजू पंडित सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे। बैठक के उपरांत हरियाली अमावस्या के अवसर पर प्रेस क्लब परिसर में पौधरोपण किया।साथ ही दिवंगत पत्रकार राजेंद्र ठाकुर(बंटी )और फोटो जर्नलिस्ट जयदीप सिकरवार की माताश्री के निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
