

लम्हें ज़िंदगी के, साहित्यिक संस्था की हरियाणा इकाई की काव्यगोष्ठी का आयोजन हुआ
हरियाणा।
आज १७ जुलाई को मालाबार गोल्ड एंड डाइमंड्स, एम.जी. रोड , गुड़गाँव में “लम्हें ज़िंदगी के“ साहित्यिक संस्था की हरियाणा इकाई ने “काव्य कंचन” काव्य गोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीणा मित्तल और अध्यक्षता विनय कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन राजपाल यादव राज ने किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में लम्हें ज़िंदगी के पटल की संस्थापिका पूजा भारद्वाज ,राष्ट्रीय सचिव सुषमा गर्ग , संध्या सेठ, लोकेश चौधरी, सोनल मल्होत्रा , सरोजिनी चौधरी, डॉ अवधेश तिवारी भावुक , सुनील यादव , अंजू सिंह , रश्मि छिकारा, सीमा कौशिक, धनबाद से पधारे।
सुप्रसिद्ध कवि एवं शिक्षाविद डॉ. अवधेश तिवारी “भावुक” ने अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे प्रांगण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया, वरिष्ठ कवि निर्दोष जैन और ग्वालियर से पधारे वरिष्ठ रचनाकार महेंद्र भट्ट ने अपनी अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोता जनों का मन मोह लिया ।
भावुक वीर रस और महेंद्र भट्ट जी ने हास्यरस , राजपाल जी मुक्तक सुना कर सभी श्रोताओं का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के अंत में लम्हें ज़िंदगी के पटल की संस्थापिका पूजा भारद्वाज ने सभी रचनाकारों और कविगणों को “साहित्य सुगंध “ की उपाधि से और पटका पहना कर सम्मानित किया ।
मालाबार गोल्ड एवं डायमंड्स ने जलपान की व्यवस्था की उसके लिए लम्हें ज़िंदगी के पटल ने उनका आभार जताया और उनका सम्मान पत्र से अभिनंदन किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
