51 किलो सब्जियों से हरेश्वर महादेव स्वरूप में श्रंगार किया

51 किलो सब्जियों से हरेश्वर महादेव स्वरूप में श्रंगार किया

हरदा।
आज सावन माह के द्वितीय सोमवार और हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर स्थानीय मंडी प्रांगण स्थित श्री पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का हरेश्वर महादेव स्वरूप में श्रंगार किया है। कलाकार जयकृष्ण चांडक का इस मंदिर में विगत उन्नीस सालों में सतत चोरयासीवां श्रृंगार है, करीब सात घंटे लगे पूर्ण करने में। श्रृंगार में गंवार फली, चवला फली, गिलकी, बलर, गोभी, टमाटर, ककडी, भिंडी, लौकी, शिमला मिर्च, कदूंरी, मिट्टी, हरा धनिया, हरी मिर्च, करोंदे, नींबू, भटे आदि सब्जियों और अशोक और आम के पत्तों का उपयोग किया है।
करीब 51 किलो सब्जियों से हरेश्वर महादेव स्वरूप में श्रंगार किया
रोहित सोनी का सहयोग रहा करीब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here