

प्रमुख सचिव श्री अनिरुद्ध मुखर्जी ने नर्मदापुरम में शासकीय स्कूलों और छात्रावासों का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम।
प्रमुख सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग श्री अनिरुद्ध मुखर्जी ने सोमवार को स्कूल चले अभियान के तहत नर्मदापुरम जिले के विभिन्न स्कूलों और छात्रावासों का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव श्री मुखर्जी ने सबसे पहले माध्यमिक शाला आईटीआई में कक्षा छठवीं, सातवीं, एवं आठवीं के बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें गणित विषय पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य के संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही बच्चों और शिक्षकों से मध्यान भोजन, गणवेश वितरण ,छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की जानकारी ली और बच्चों से जुड़ी शासकीय योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात प्रमुख सचिव श्री मुखर्जी ने कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा पहुंचे उन्होंने यहां 10वीं 11वीं 12वीं की कक्षाओं और रसायन, भौतिकी की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास का भी निरीक्षण कर भोजन शौचालय आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं शाला प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल के संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में दर्ज सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल आए इसका विशेष ध्यान रखें।
इस दौरान प्रमुख सचिव श्री मुखर्जी ने सीएम राइस स्कूल पवारखेड़ा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां विभिन्न कक्षाओं और कंप्यूटर लैब का अवलोकन कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती नीता कोरी, प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती संपदा सराफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
