

आंसुओं की धार
मात पिता की प्यारी परियां
हो रही लव जिहाद की शिकार
धर्म संस्कृति का ज्ञान बता
बनायें उनको मजबूत दिवार ।। 1
दुर्गा रानी लक्ष्मीबाई बनाये
ना बनाये उनको कभी लाचार
ताकी वो ना कभी मिले आपको
टुकड़ो टुकड़ो में कहीं भी उपहार।।2
नजरें रखे ऊनपर सदा सदा ही
ताकी ना हो उनका जीवन बेकार
आप रखे सदा खुद को चौकन्ना
और बनायें बेटी को समझदार।। 3
ना बने किसी विधर्मी की संगी साथी
हो ना लव जिहाद की वो शिकार
सुखी रहे परिवार सदा आपका
आंखो से न बहे आसुओं की धार ।।4
–अभय चौरे
हरदा मप्र

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
