खंडवा में पूरी ताकत से चुनाव जिताना हमारी सबकी जवाबदारी-अर्जुन मोढवाडिया

खंडवा में पूरी ताकत से चुनाव जिताना हमारी सबकी जवाबदारी-अर्जुन मोढवाडिया

विधानसभा चुनाव में जीत का प्रतीक है हमारा हाथ का पंजा

खंडवा।
आगामी 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात की पोरबंदर विधानसभा के विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पर्यवेक्षक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अर्जुन मोढवाडिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर खंडवा पहुंचे।जिला मीडिया प्रभारी प्रेमांशु जैन ने बताया कि उन्होंने गांधी भवन में रविवार को दोपहर 12 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित खंडवा विधानसभा के समस्त कांग्रेस जन, समस्त कार्यसमिति सदस्य,पदाधिकारी साथियों, विशेष आमंत्रित सहयोगी साथियों, समस्त मंडलम एवम सेक्टर प्रभारी से चर्चा की जिसके बाद बड़वाह विधानसभा के लिए रवाना हुए।
श्री मोढवाडिया से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कहा कि गांधी भवन में आकर मुझे गौरव महसूस हुआ है कितनी बड़ी विरासत छोड़कर हमारे सभी पूर्वज यहा से गये है। उन्होंने कहा कि खंडहर इतना खूबसूरत है तो इमारत क्या चीज़ है, ये खंडहर तो नही बना लेकिन इतनी पुरानी इमारत, उनकी भव्यता का प्रतीति इस जिला ही नही प्रदेश और देश को गौरवान्वित कर रहा है” ये सभी विरासत छोड़ने वाले हमारे सभी पूर्वजो को मैं नमन करता हु।इतनी बड़ी सोच उनके पास थी।
मैं यहाँ विधानसभा चुनाव 2023 का टिकिट फाइनल करने नही आया हु प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है उसके तहत ही कैंडिडेट का चयन होगा,हा पर एक बात बता दु खंडवा में आज आया हु तो खंडवा का टिकिट फाइनल करके आया हु।कांग्रेस का टिकिट एक मात्र है वो है “हाथ का पंजा” जो ये लेकर आएगा वो हमारा प्रत्याशी होगा और उसको सभी को एकजुट होकर पूरी ताकत से जीताना हमारी सबकी जवाबदारी है।
उन्होंने बताया कि जनता एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है,मैं जहा भी क्षेत्र में जा रहा हु वहा कांग्रेस की बात हो रही है उन्होंने बताया कि खंडवा की सीट भी हम कई सालों से नही जीत रहे है पर मैं दो दिन से खंडवा विधानसभा का दौरा कर रहा हु जिस तरह से कार्यकर्ता मिल रहे है कार्य कर रहे है उसz हिसाब से हम इस बार खंडवा की विधानसभा में भी जीत हासिल करेंगे।
कांग्रेस में प्रत्याशी बनने के लिए कई लोग मिल रहे है एवं बायोडाटा दे रहे है इसका मतलब ही है कि कांग्रेस जितने जा रही है,सभी कार्यकर्ताओं को छूट है कि वो प्रत्याशी बनने के लिए अपना दावा पेश करे,पर चयन कांग्रेस के संविधान के अनुसार प्रदेश संगठन, स्क्रुटनी कमेटी एवं सेंट्रल इलेक्शन कमेटी प्रत्याशी का चयन करेगी। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि खंडवा में कोई गुटबाजी नही है मैं दो दिन से क्षेत्र के दौरे पर मुझे कोई गुटबाजी नही दिखी, ना ही किसी ने मुझे कोई शिकायत की है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा, जिला प्रभारी कैलाश कुंडल, अमिताभ मंडलोई, अवधेश सिसोदिया, श्याम यादव, सदाशिव भवरिया, कुंदन मालवीय, ओंकार पटेल, सुनील आर्य, इंदल सिंह पंवार, महेंद्र सावनेर, अर्ष पाठक, यशवंत सिलावट, प्रेमांशु जैन, रईस अब्बासी, राधेश्याम तोमर, अनुराग अत्रै, मदन तिरोले, डॉ चैनसिंह वर्मा, देवेंद्र जैन, हुकुम मेलुन्दे, विकास व्यास, इकबाल क़ुरैशी, दीपक मुल्लू राठौर, राशिद बांठिया, अहमद पटेल, अजीज़ मदनी, शांतनु दीक्षित, आलोक सिंह रावत, रणधीर कैथवास, राजकुमार कैथवास, रिंकू सोनकर, मनोज मंडलोई, शराफत खान, मोइज खान, लव जोशी, बाबा हासिम, अल्ताफ क़ुरैशी, आसिम पटेल, उमेश गोयल, धर्मेंद्र साकल्ले, संदीप सोनी, शेख असलम, अय्यूब लाला, गुलशन अरोरा, अक्षत अग्रवाल, इमरान पिरयानी, आनंद सिंह,
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना तिवारी,मुमताज बी, सुनीता रायकवार,मोनिका मंडरे, ब्लॉक अध्यक्ष देवबाला शर्मा, बसंती रायकवार, कृषिका गोड़, नंदनी जी, राधा, अमिता आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन विशाल जैन ने किया एवं आभार जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here