नगर कांग्रेस की बैठक संपन्न

नगर कांग्रेस की बैठक संपन्न

इटारसी।
नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन आज रविवार को सूरजगंज स्थित सरला मंगल भवन मे किया गया उक्त बैठक मे नगर इटारसी के मण्डलम सेक्टर वार्ड के अध्यक्ष के साथ ही शहर के प्रत्येक बूथ से एक बूथ एजेंट शामिल हुआ उक्त बैठक मे संघटन को किस प्रकार मज़बूत किया जाए एवं आगामी समय मे क्या रणनीति रहेगी उस पर विचार विमर्श किया बैठक मे प्रमुख रूप से बूथ लेवल पर नये नाम जोड़ने तथा काटने के जो कार्य हो रहे है उसपर निगरानी रखने के साथ ही नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने मे गति लाने की बात रखी गयी इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने आगामी चुनाव मे कमर कसके तैयार रहने की बात कार्यकर्ताओ को कही इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री विजय दुबे (काकू भाई) पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल अनिल अवस्थी नीलम गाँधी नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष पंकज राठौर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश साहू ब्लॉक संघटन मंत्री नरेश चौहान संजय गोठी लखन बैस अजय मिश्रा धर्मदास मिहानी नारायण ठाकुर अंटु भाटिया दिलीप गोस्वामी मोनी चंद्रवंशी मनीष चौधरी अमित कापरे धर्मेंद्र मालवीय नीलेश मालोनीय सीमा भदौरिया रफत जहाँ सिद्दीकी रमा चंद्रवंशी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस प्रतीक मालवीय हिमांशु बाबू अग्रवाल युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे दीपक नाथ सर्वप्रीत भाटिया सजल जायसवाल प्रणीत मिश्रा समीर खान देवी मालवीय आकाश कुशराम पप्पी कालोसिया संजय धर राहुल दुबे अभिषेक ओझा पियूष यादव सुमेन सरकार अंशु द्विवेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here