

पुलिस कंट्रोल रूम नर्मदापुरम में हुई कार्यशाला : पुलिस को बताया कैसे करें महिला बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की जांच
नर्मदापुरम।
पुलिस मुख्यालय भोपाल की महिला सुरक्षा शाखा के निर्देश पर महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों के अनुसंधान एवं कौशल उन्नयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम नर्मदा पुरम में आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी महिला सुरक्षा द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में समस्त थाना प्रभारी, ऊर्जा महिला डेस्क संचालिका को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती आरती शुक्ला द्वारा महिला अपराधों के अनुसंधान के दौरान होने वाली त्रुटियों और आरोपियों के दोषमुक्त होने के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया । एडीपीओ श्री विक्रम चौधरी द्वारा महिला अपराधों एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज अपराधों में समुचित धाराओं का समावेश, एसडीओपी सोहागपुर श्री मदन मोहन समर के द्वारा महिला अपराधों के निराकरण एवं उनकी गुणवत्तापूर्ण विवेचना और समय अवधि में चालान तैयार कर न्यायालय मे प्रस्तुत करने के संबंध में बताया गया । महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी डीएसपी नीलम बघेल के द्वारा महिला ऊर्जा डेस्क के दायित्व, ऊर्जा डेस्क का बेहतर संचालन, रेफरल फार्म आदि के बारे में बताया गया । साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेश फरकले द्वारा ऑनलाइन जॉब धोखाधड़ी इंस्टाग्राम फेसबुक आईडी को हैक करने आदि में त्वरित कार्यवाही के बारे में बताया गया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
