कब होगा किले गेट पर जलभराव का निदान..?

कब होगा किले गेट पर जलभराव का निदान..?

सेंधवा ।
शहर के ऐतिहासिक किले के मुख्य द्वार पर आगे और पीछे सामान्य सी वर्षा में जलभराव हो जाता है। किले के अंदर सभी सरकारी मुख्यालय स्थित है। एसडीएम कार्यालय, जनपद, न्यायालय, विधायक जनसम्पर्क कार्यालय, नपा अध्यक्ष जनसम्पर्क कार्यालय सहित मंडी, सब्जी मंडी, इनके साथ शहर के राजा राजराजेश्वर का मंदिर जहां श्रावण माह में हजारों श्रद्धालु सुबह शाम दर्शन हेतु आतें है। आते जाते लोगो पर किले के मुख्य द्वार पर जलभराव परेशानी का सबब है। तेज वाहन आम राहगीरों पर कीचड़ उछाल रहें है। किले के अंदर भी सीमेंट कांक्रीट रोड पर जगह जगह गड्ढे हो गए है। किले की रोड मंडी ओर नपा के अधिकार क्षेत्र में उलझी है। किंतु आमजन को इससे क्या..? शहर के प्राचीन किले के मुख्य द्वार एवं किले के अंदर स्थित सीमेंट कांक्रीट मार्ग की स्थिति बयान करता प्रभातकिरण का समाचार। आशा है नपा और मंडी बीच का रास्ता जल्द निकाल पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here