गुलाब चन्द सोनी बने अध्यक्ष : अखिल भारतीय सर्वस्वर्णकार समाज धर्मशाला ओम्कारेश्वर समिति घोषित

गुलाब चन्द सोनी बने अध्यक्ष : अखिल भारतीय सर्वस्वर्णकार समाज धर्मशाला ओम्कारेश्वर समिति घोषित

खण्डवा।
श्रावण के पावन माह व प्रथम श्रावण सोमवार को भोलेनाथ की प्रिय तीर्थ नगरी ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर में अखिलभारतीय सर्व स्वर्णकार समाज धर्मशाला ओम्कारेश्वर ट्रस्ट की साधारण सभा आयोजित की गई। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से पधारे ट्रस्टी सम्मिलित हुए।
साधारण सभा में ट्रस्टीयों के द्वारा सर्वसम्मति से श्री गुलाबचंद सोनी वरिष्ठ भाजपा नेता हरसूद को अध्यक्ष चुना गया। सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी समय में धर्मशाला संचालन को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कंप्यूटरराइज ओर सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाये, स्वच्छता साफ सफाई का विशेष तोर पर ध्यान रखा जाए, जिसके लिए व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है, जिससे आने वाले भक्तों व यात्रियों को उचित व्यवस्था और सुविधा प्राप्त हो सके, धर्मशाला ट्रस्टियों की विधिवत सूची व मतदाता पत्र तैयार करने का निर्णय लिया गया, जिससे आगामी समय में चुनाव पूर्ण पारदर्शीता व समाजहित के साथ समाज की समस्त इकाईयो का समावेश कर किये जा सके, जो धर्मशाला के उत्थान व विकास में सहयोगी होगा। धर्मशाला संचालन के लिए एक्कीस सदस्यीय समिति की घोषणा की गई।
सर्वश्री कपिल सोनी गंधवानी, देवीलाल सोनी आगर प्रदेश सचिव, नारायण नाथूलाल सोनी मनावर, गोपाल बसन्तराव, सोनी खण्डवा, विजय भागीरथ सोनी खिरकिया, ललित रमेशचंद सोनी कसरावद, ओम सोनी सनावद, गिरधारी लाल सोनी बड़वाह, प्रेमनारायण सोनी खालवा, धर्मेंद्र गेंदाला जौहरी खंडवा, कैलाश श्रीराम सोनी भीकनगांव, सुबोध शांतिलाल सोनी, भागीरथ सोनी सेंधवा, राजेन्द्र मांगीलाल सोनी खरगोन, रामचन्द्र दगडुलाल सोनी हरसूद, रमेशचंद्र सुंदरलाल सोनी, महेश लक्ष्मण राव हिरोडकर मनावर, मनीष रमेशचंद्र सोनी पंधाना, चेतन सोनी कुक्षी, सत्यनारायण सोनी कोहदड, अशोक रामनारायण सोनी खण्डवा को बनाया गया।
समस्त सदस्यों द्वारा समाज हित मे अपने सुविचार और सुझाव दिए गए। सभी सामाजिक बन्धुओं को बधाई के साथ शुभकामनाएं देते हुए यह आशा की गयी है कि निरन्तर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा कर समाज को विकास की ओर अग्रसर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here