

सोपास का सम्मेलन संपन्न शिव भारद्वाज प्रदेश मीडिया संयोजक बने
जाफर सिद्दीकी,संदीप तिवारी,जिला कार्यकारिणी में शामिल
सोपास की इटारसी ब्लाक इकाई का हुआ पुनर्गठन
नीलेश अध्यक्ष ,लोकेंद्र सचिव, प्रशांत चौबे कोषाध्यक्ष बने
इटारसी ।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (पी एस ए ) के पूर्ण समर्थन के साथ, म प्र सोसायटी फाॅर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स (सोपास) का सम्मेलन शहर के गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें शिव भारद्वाज को प्रदेश का मीडिया संयोजक मनोनीत किया गया तथा जाफ़र सिद्दीकी और संदीप तिवारी को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया। इस दौरान इटारसी ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें नीलेश जैन को ब्लॉक अध्यक्ष, लोकेंद्र साहू को सचिव एवं प्रशांत चौबे चिंटू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
शहर के एक गार्डन में आयोजित भव्य समारोह में सोपास का अधिवेशन आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में *शिव भारद्वाज व जाफर सिद्दीकी* के नैतृत्व में बड़ी संख्या में इटारसी स्कूल संचालकों ने सोपास के आंदोलनों में सहयोग करने की स्वीकृति दी व सोपास के प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष ब्लाॅक स्तर पर पद स्वीकार किये।
इस गरिमामय कार्यक्रम में सोपास के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी, प्रदेश संगठन मंत्री रवि राजपूत, संभागीय अध्यक्ष राधारमण मिश्रा, प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी ने कहा कि
शीघ्र ही नर्मदापुरम सोपास की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिले की कार्यकारिणी का पुनर्गठन होगा, जिसमें जिले के पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व सोपास के नवनियुक्त मीडिया संयोजक शिव भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने जाफर सिद्दीकी और सभी निजी स्कूल संचालकों के सहयोग से निजी स्कूलों व निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं पर लगातार सहयोग किया और लगातार उनकी समस्याओं का निदान कराने का प्रयास किया। सोपास के प्रदेश संगठन मंत्री रवि राजपूत ने इस अवसर को बड़ा शुभ फल देने वाला बताया और कहा कि उनके वर्षो के प्रयासों का यह सार्थक परिणाम आज निकला हैl संभागीय अध्यक्ष राधारमन मिश्रा ने कहा कि स्कूल संचालकों की अनेक समस्याएं हैं, जिनसे हम सबको मिलकर ही लड़ना होगा तब उसमें सफलता मिलेगी ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन चिंटू ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री मंजू ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में प्रकाश खंडेलवाल, घनश्याम शर्मा, अशोक अवस्थी, नटवर पटेल, धर्मेंद्र रनसूरमा, आर के गौर, आनंद तिवारी, रितेश शर्मा, बी एल मलैया, रमेश प्रधान, अमीर अंसारी, मनोज पटेल, विजय मनवानी, ब्रजेश बशिष्ठ, बी के सोनी, दर्शन तिवारी, रविशंकर नागर, राजेश मालवीय, शैलेन्द्र शर्मा, अजय चौकसे, सुभाष दुबे, जगजीत सिंह जुनेजा, उमाशंकर तिवारी, सरोज चौहान, मंजू ठाकुर, कीर्ति कनौजिया, आरती जैसवाल, मनीता सिद्दीकी, गुंजन जैन, संध्या जैन,साधना योगी, अंकिता चौबे, बरखा पटेल, मीना परसाई, श्वेता बशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
