

अन्याय व अपशब्दों को बर्दास्त नहीं करेगा ब्राह्मण समाज :12 को एस पी को सर्व ब्राह्मण समाज ज्ञापन देगा
ग्वालियर ।
ब्राह्मण सभा मुरार कार्यकारणी की एक आवश्यक बैठक ब्राह्मण सभा मुरार कार्यालय भगवान श्री परशुराम मन्दिर प्रांगण, घासमंडी, मुरार में सभा के अध्यक्ष श्री पं नरेश कटारे जी की अध्यक्षता व पूर्व अध्यक्ष श्री पं. वासुदेव शर्मा जी (कक्का) विशेष उपस्तिथि में आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष *पं.नरेश* *कटारे* विशेष अतिथि *पं.वासुदेव* *शर्मा* (कक्का) व *पं* . *डॉ.जयवीर* *भारद्वाज* ने सयुक्त रूप से बताया कि ब्राह्मण समाज के साथ लगातार किए जा रहे अपशब्दों व अन्याय को बर्दास्त नहीं किया जायेगा । जवाब देने को हर समय हर प्रकार से सक्षम है। ब्राह्मण समाज जब से शासन के द्वारा मन्दिर की पूजा कर रहे पुजारियों का मानदेय में वृद्धि की गई है व मंदिरों से संबंधित जमीनों की देखरेख की जिम्मेदारी पुजारियों के आधीन की गई है तब से ही आसामाजिक तत्वों व षड्यंत्रकारी लोगों के द्वारा पुजारियों का स्थान हासिल करने का चक्रव्यू रचना शुरू कर दिया अभी हाल ही में ग्वालियर ग्रामीण के बेहट के समीप गुंजना गांव में स्थित सिद्धबाबा मन्दिर पर कुछ षड्यंत्रकारी राजनैतिक जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रजापति समाज को मोहरा बनाकर लगभग 200 वर्ष से लगातार पीढ़ी दर पीढ़ी सिद्धवाबा की पूजा पाठ कर रहे शुक्ला परिवार के खिलाफ षडयंत्र कृत कर उन पर झूठा अपराधिक प्रकरण दर्ज करा कर मन्दिर व मन्दिर की पूजा हथियाने की प्रजापति समाज के द्वारा नौटंकी की गई है जबकि प्रजापति समाज के अराध्य देव कासीबाबा का प्राचीन मंदिर बेहट के समीप ग्राम पंचायत इकोना में स्थित है गुंजना के सिद्धाबाबा मन्दिर को हथियाने के लिए इस प्रकार के षड्यंत्र पूर्वक झूठे प्रकरण अगर शुक्ला परिवार पर किए गए तो ब्राह्मण समाज भी मान.मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर जन आंदोलन के लिए मजबूर होगा उसके साथ साथ ब्राह्मण समाज व संतो के प्रति लगातार बोले जा रहे अपशब्दों में कुछ दिनों पूर्व सर्वमान्य नेता मध्य प्रदेश के मान.गृहमंत्री मान.निरोत्तम मिश्रा जी के खिलाफ कुनेता फूलसिंह बरैया के गंदे मुख से निकले अपशब्दों व मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह के द्वारा सनातनी आस्था का केंद्र श्री रावत पुरा धाम के परम पूज्य श्री रावतपुरा सरकार के खिलाफ बोले गए अपशब्दों की ब्राह्मण सभा मुरार घोर निन्दा करते हुए इन कुलक्षणी नेताओ के लिए ईश्वर से कामना करती है कि इनको सद्बुद्धि प्रधान करें अपशब्दों को व झूठे प्रकरणों लेकर 12 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे सर्व ब्राह्मण समाज ग्वालियर SP को देगा ज्ञापन अपशब्दों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस को माफी मांगनी होगी ब्राह्मणों के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज करने अपशब्दों व अन्याय को लेकर शासन व प्रशासन की ईट से ईट बजा देगा ब्राह्मण समाज इस अवसर पर ब्राह्मण सभा मुरार के कार्यवाहक अध्यक्ष पं.राघवेंद्र मुदगल उपाध्यक्ष पं.शिवदयाल पचौरी कोषाध्यक्ष पं. संतोष पाठक पुजारी जी पं.हरिशंकर श्रोती कार्यालय मंत्री पं.श्री मुकेश शर्मा युवा अध्यक्ष पं.मनोज शर्मा सनाढय सभा के अध्यक्ष पं.श्री महेश शर्मा जी कार्यवाहक अध्यक्ष पं.श्री राम पाठक जी आदि लोग उपस्थित थे ।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
