ग्वालियर ओपन ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश ओवरऑल चैंपियन

ग्वालियर ओपन ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश ओवरऑल चैंपियन

ग्वालियर।
जीवाजी यूनिवर्सिटी के जिम्नेशियम हॉल में विगत 3 दिनों से चल रही ग्वालियर ओपन ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केशव पांडे जी ने की। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कराते कला खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा का प्रमुख साधन है, विशेषकर आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बालिकाओं महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए इसका प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए।

इस दौरान मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों ने बालक बालिका महिला एवं पुरुष वर्ग काता, कुमिते की व्यक्तिगत स्पर्धाओं के साथ ही टीम काता स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। महत्वपूर्ण टीम काता के महिला एवं पुरुष दोनों ही इवेंट में मध्य प्रदेश की टीम चैंपियन रही।
ओवरऑल पदक तालिका में भी मध्यप्रदेश का बोलबाला रहा। प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। इसके बाद क्रमशः महाराष्ट्र दूसरे, छत्तीसगढ़ तीसरे और राजस्थान चौथे स्थान पर रही।
शिकोकाई कराते एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष शिहान संतोष पांडे, उपाध्यक्ष शिहान अरविंद मिश्रा और सचिव शिहान प्रवीण डोबले ने प्रतियोगिता को निर्विवाद विधिवत रूप से संपन्न कराने वाले प्रदेश और देश के विभिन्न कोनों से आए हुए सभी निर्णायकों और टीम के कोचों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। खबर लिखे जाने तक देर शाम तक प्रतियोगिताएं चलती रही।

प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here