संस्कार पाठशाला कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

संस्कार पाठशाला कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित तथा परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस कार्यक्रम तथा परितोषिक वितरण कार्यक्रम संपन्न

बरैली।
साईं धाम शिशु मंदिर परिसर संजय नगर में संस्कार पाठशाला कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गयस तथा परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस कार्यक्रम तथा परितोषिक वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मंचआपूर्ति मुकेश सक्सेना उपाध्यक्ष द्वारा संपन्न कराई गई।तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित। ईश प्रार्थना । गायत्री मंत्र।वंदे मातरम। के पश्चात कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ हुआ।अतिथिगण के रूप में श्रीमति ज्योति खुराना प्रांतीय महिला संयोजिका।श्री ए के सिन्हा पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक।पंकज अस्थाना विद्यालय सचिव का स्वागत सत्कार पटका पहनाकर तथा गंगाजल और तुलसी गमला देकर सम्मानित किया गया।स्वागत उधबोधन गोपाल शरण अग्रवाल अध्यक्ष द्वारा किया गया।कार्यक्रम की भूमिका उद्देश्य तथा आख्या प्रस्तुति ड0 मीनाक्षी चंद्रा सचिव द्वारा की गई। इसके बाद देशभक्ति गीत प्रस्तुति छात्रों द्वारा की गई।
प्रांतीय संयोजक उधबोधन / स्थापना दिवस महत्व अनिल सक्सेना तथा पवन अग्रवाल द्वारा बताया गया। इसकेअलावा भोजन प्रार्थना छात्रों द्वारा की गई।प्रधानाचार्या सुषमा जी द्वारा अतिप्रेरक वक्तव्य दिया गया। तत्पश्चात अतिथि उद्वोधन में ज्योति खुराना प्रांतीय महिला संयोजिका ए के सिन्हा पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक तथा पंकजअस्थाना विद्यालय सचिव द्वारा बच्चों को संस्कार संस्कृति की बातों को बताया गया।संस्कार पाठशाला छह दिवस कार्यक्रम में विजेता घोषित तथा विशिष्ट छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण तथा सभी बच्चों को ज्ञान वर्धक पुस्तकें और हनुमानचालीसा को भेंट किया गया।स्कूल प्रिंसिपल वायस प्रिंसिपल अन्य अध्यापक गणोंआदि को स्मृति चिन्ह रामचरित्रमानस व भागवतगीता की पुस्तकें भेंट स्वरूप दी गई।
संपूर्ण कार्यक्रम का अतिउत्तम संचालन डॉ मीनाक्षी चंद्रा सचिव द्वारा किया गया। विनय सक्सेना कोषाध्यक्ष शमां गुप्ता महिला संयोजिका विश्वानी देव मुकेश अग्रवाल आनंद सक्सेना विष्णु दयाल संदीपअग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे और सक्रिय भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन विश्वानी देव संरक्षक द्वारा किया गया।राष्ट्रगान प्रस्तुत छात्रों द्वारा किया गया।इसके बाद सबने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों। क्राफ्टपेपर हैंडीक्राफ्ट विवेकानंद पोस्टर्स की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

एस के कपूर
प्रांतीय संयोजक संपर्क
भारत विकास परिषद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here