

45 वर्ष : युवा प्रवर्तक में सर्व विधा संपन्न रचनाएं पढ़ने को मिलती है – सुरेश गुप्त ग्वालियरी
प्रतिष्ठित युवा प्रवर्तक के प्रकाशन के 45 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधान संपादक देवेंद्र सोनी जी तथा सभी सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!
साहित्यिक, सांस्कृतिक,धार्मिक एवम आध्यात्मिक तथा राजनैतिक लेखन सामग्री से परिपूर्ण यह अब एक प्रतिष्ठित वेवसाईट के रूप में एक चिर परिचित गरिमा मयी रूप ले चुका है।
इसका कलेवर तो आकर्षित है ही, पाठ्य सामग्री भी पाठको को आकर्षित करती है!
कविता,लेख कहानी अर्थात सर्व विधा संपन्न रचनाएं हमे पढ़ने को मिलती है!
युवा प्रवर्तक परिवार से जुड़े मुझ जैसे नवोदित रचनाकार को इस में स्थान मिलना सिद्ध करता है कि यह पत्रिका साहित्य के प्रचार प्रसार हेतु कितनी दृढ़ संकल्पित है!!
दिन प्रतिदिन इसके विस्तार एवम सफलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना है!
– सुरेश गुप्त ग्वालियरी
कवि व पत्रकार
विंध्य नगर बैढ़न

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
